मणिकरण (सृष्टि) : रात के अंधेरे में धार्मिक नगरी मणिकरण में पंजाबी पर्यटकों द्वारा आतंक मचने की खबर आ रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झंडे लेकर चले कुछ पंजाबी हुड़दंगियों ने दहशत का माहौल बनाया। बाजार में निकल कर जहां हुड़दंग मचाया, वहीं रास्ते में जो भी मिलता गया उसकी पिटाई करते गए और पूरे रास्ते में शोर मचाते हुए बोतलें तोड़ी। यही नहीं लोगों के घरों में पत्थर फैंके और कई मकानों को क्षति पहुंचाई। कई मकानों के शीशे भी टूटे और बाजार और गांव में खौफ का माहौल बना हुआ हैं। यही नहीं एक ढाबे में भी जबरन घुसे और वहां मारपीट पर उतारू हो गए। यह घटना रात करीब 12 बजे की है जब झंडे लिए हुए पर्यटकों ने खूब हुड़दंग मचाया।
गौर रहे कि इससे पहले रविवार के दिन मनाली के ग्रीन टैक्स वैरियर पर भी पंजाबी पर्यटकों ने ग्रीन टैक्स देने को लेकर हमला किया था और करीब 100 मोटरसाइकिल खड़े करके नारेबाजी की थी। यहां मामले को शांत करने के लिए एसडीएम को घटना स्थल पर पहुंचना पड़ा था, लेकिन मणिकरण बाजार में यह घटना रात के अंधेरे में घटी और स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। उधर पुलिस प्रशासन भी इस मामले को लेकर हरकत में आया है और जिला मुख्यालय से पुलिस की टीम मणिकरण के लिए रवाना कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पंजाब के पर्यटकों ने हुड़दंग मचाया है और उनकी तलाश जारी है।