चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस प्रमुख, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने शनिवार (14 जनवरी) को जालंधर से लोकसभा सांसद संतोख सिंह चौधरी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। राजा वारिंग ने ट्विटर पर लिया और लिखा, “@INCPunjab के सांसद संतोख चौधरी जी के निधन के बारे में आपको सूचित करते हुए गहरा दुख हुआ। उनके परिवार, सहयोगियों, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं सदमे में हूं लेकिन चौधरी साब का संकल्प हमेशा रहेगा।” मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत।”
Deeply saddened to inform you about the passing away of @INCPunjab MP Santokh Chaudhary ji. My deepest condolences to his family, colleagues, friends and supporters. I am in shock but Chaudhary Saab’s resolve will always be a source of inspiration to me.
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) January 14, 2023
He was calling for Bharat Jodo, moments before he collapsed due to massive heart attack.
Not just Congress, entire India will remember your sacrifice, Chaudhary Sahab.
Walking in biting cold for unity & integrity of the country & laying down your life is great Martyrdom indeed ???? pic.twitter.com/VPLIqSpcVr— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) January 14, 2023
कांग्रेस नेता और जालंधर से लोकसभा सांसद संतोख सिंह चौधरी का पंजाब के फिल्लौर शहर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान निधन हो गया। यात्रा में राहुल गांधी के साथ चलने के दौरान चौधरी का अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उसे तुरंत फगवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर मिलने के बाद राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से निकले और अस्पताल पहुंचे।