Rajnath Singh : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘आपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सेना के पराक्रम का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि हिंदुस्तानी फौज ने किसी माहिर सजर्न (शल्य चिकित्सक) की तरह पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हमला करके दुश्मन देश की फौज को घुटनों पर ला दिया। रक्षा मंत्री ने राजधानी लखनऊ स्थित के.एन.एस. मैमोरियल अस्पताल के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपस्थित डॉक्टरों से कहा, आप रोगियों का इलाज करते हैं, लेकिन हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सीमा पार के आतंकवादियों का इलाज करते हैं।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री ने कहा, भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के ठिकानों पर सफलतापूर्वक प्रहार किया और बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की।
उन्होंने कहा, भारतीय सेना ने एक कुशल डॉक्टर और सजर्न की तरह काम किया। जैसे कुशल सजर्न जहां बीमारी की जड़ मौजूद होती है, वहीं अपने औजारों का इस्तेमाल करता है, वैसे ही भारतीय सेना ने भी बड़ी सटीकता के साथ आतंकवाद की जड़ों पर अपने हथियारों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मगर जैसा कि पाकिस्तान की आदत है कि वह जल्दी मानता नहीं है और उसने भारत की जमीन पर हमले करने के प्रयास शुरू किए और आम नागरिकों को भी निशाना बनाने का प्रयास किया। रक्षा मंत्री ने कहा, मंदिरों, गुरुद्वारों और गिरिजाघरों को निशाना बनाया गया। उसके जवाब में भारतीय सेना ने जो कार्रवाई की है, उसने पाकिस्तान की फौज को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया।