नेशनल डेस्क : अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। यह धमकी ईमेल के ज़रिए दी गई, जिसमें लिखा गया— “बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा…” इस संदेश के साथ किसी बड़े खतरे की आशंका जताई गई है। जैसे ही यह धमकी भरा ईमेल सामने आया, सुरक्षा एजेंसियां और साइबर सेल एक्टिव हो गईं। अयोध्या पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज कर ली है और ईमेल की टेक्निकल ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। जांच एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि यह ईमेल कहां से भेजा गया, और इसके पीछे कौन व्यक्ति या संगठन हो सकता है।
10 से 15 जिलों में फैली चिंता…
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के करीब 10 से 15 जिलों के डीएम कार्यालयों को ऐसा ही मेल प्राप्त हुआ है। इस मेल में सीधा लिखा गया कि उनके ऑफिस को बम से उड़ाने की योजना बनाई गई है। इस सूचना के बाद सभी जिलों में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है।
तमिलनाडु से भेजे गए मेल
सुरक्षा एजेंसियों की जांच में यह बात सामने आई है कि ये मेल तमिलनाडु से भेजे गए हैं। इस वजह से अब यह मामला सिर्फ राज्य का नहीं बल्कि अंतरराज्यीय जांच का विषय बन गया है। फिलहाल साइबर सेल और ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही हैं ताकि मेल भेजने वाले की पहचान की जा सके।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
धमकी मिलने के तुरंत बाद सभी जिलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। बॉम्ब स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और लोकल पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा को विशेष रूप से और भी कड़ा कर दिया गया है। सभी जिलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मेल की तकनीकी जांच की जा रही है।