Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Video : शरीर के हर हिस्से में सोना छिपाया हुआ था… एक्ट्रेस रान्या राव पर BJP नेता ने की अभद्र टिप्पणी

Ranya Rao Gold Smulling Case ; नेशनल डेस्क : साइथ एक्ट्रेश रान्या राव सोना तस्करी मामले में अब बुरी तरह से फंस चुकी है। वहीं अब इस मामले में अब BJP नेता बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने रान्या पर अभद्र टिप्पणी कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। पाटिल ने आरोप लगाया कि रान्या ने अपने शरीर के हर हिस्से में सोना छिपाया हुआ था, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है। आइए जानते है इस  खबर को विस्तार से…

सोने की तस्करी का तरीका

दरअसल, यतनाल ने दावा किया कि उन्होंने सोने की तस्करी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी एकत्र की है, जिसमें मंत्रियों और अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों के नाम भी शामिल हैं। पाटिल ने कहा कि वह आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे का पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास इस तस्करी मामले से जुड़े सभी कनेक्शन और सुरक्षा मंजूरी हासिल करने में मदद करने वालों की जानकारी है, और वह जल्द ही सभी को उजागर करेंगे।

सीमा शुल्क अधिकारियों पर आरोप

इसके साथ ही पाटिल ने सीमा शुल्क अधिकारियों की चूक की ओर भी इशारा किया। उनका कहना था कि अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई। रान्या राव को 3 मार्च को दुबई से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था, जहां अधिकारियों ने उसके पास से 12.56 करोड़ रुपये की 14.2 किलोग्राम विदेशी सोने की छड़ें जब्त की थीं।

रान्या राव को IPS पिता का समर्थन

बता दें कि रान्या राव के पिता, वरिष्ठ IPS अधिकारी DGP के रामचंद्र राव ने उनकी मदद की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु हवाई अड्डे के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रान्या को उनके सौतेले पिता के कहने पर कई बार वीआईपी प्रोटोकॉल दिया गया था। हालांकि, एजेंसी ने रान्या राव की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया था, क्योंकि उन्हें संदेह था कि वह तस्करी के एक प्रसिद्ध तरीके का इस्तेमाल कर रही हैं।

हवाई अड्डे पर मिली छड़ें

रिपोर्ट के अनुसार, जब रान्या राव दुबई से वापस आईं, तो अधिकारियों ने उन्हें हवाई अड्डे पर रोका और उनके पास से 12 सोने की छड़ें जब्त कीं। हवाई अड्डे पर तैनात हेड कांस्टेबल बसप्पा बिल्लुर उर्फ बसवराज ने अपने बयान में बताया कि उसने रान्या को सुरक्षा जांच से बचने में व्यक्तिगत रूप से मदद की थी। रान्या राव के खिलाफ चल रहे इस तस्करी मामले ने विवादों को जन्म दिया है। भाजपा नेता के आरोप और आईपीएस अधिकारी के समर्थन के बीच, यह मामला अभी भी जांच के घेरे में है। एजेंसी ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इसमें कोई नया अपडेट सामने आ सकता है।

Exit mobile version