अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले से आए दिन लूटपाट और कत्ल की वारदातें सामने आती रहती है। वहीं एक बार फिर अमृतसर में लूटेरों ने एक कपडा व्यापारी को निशाना बनाया और ढेड़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार अमृतसार के केसर ढाबे के पास एक कपड़ा व्यापारी से इस लूट की वारदात गया।
पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि वह एक दुकान पर रुके हुए थे जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने पैसों से भरा बैग अपने हाथ में पकड़ा हुआ था। इसी दौरान एक्टिवा पर आए आरोपी उनसे बैग छीन कर फरार हो गए। हालांकि वारदात को अंजाम देते समय वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर जोगा सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और शहर में नाकाबंदी भी की गई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Download करें दैनिक सवेरा Mobile App
For Android- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dainik.dainiksavera.dainiksavear
For Apple- https://apps.apple.com/in/app/dainik-savera-times/id1602225823