चंडीगढ़: बेअदबी मामले में राम रहीम की तरफ से पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका डाली गई है। खबरों के मुताबिक राम रहीम के वकील की तरफ से कहा गया है कि पंजाब सरकार की तरफ से राम रहीम को काफी दस्तावेज नहीं दिए जा रहे हैं।
फरीदकोट की जिला अदालत में चल रहा है मामला
बता दें कि इस संबंध हाई कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि पंजाब सरकार सारे दस्तावेज राम रहीम को मुहैया करवाए और साथ ही इन दस्तावेजों को पेन ड्राइव में भी डालकर राम रहीम के वकील को दिया जाए।