Saif Ali Khan Attack Case ; महाराष्ट्र : अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले के मामले में पुलिस ने 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान है और उसे रविवार सुबह मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान और इरादा
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि आरोपी का इरादा चोरी करने का था, लेकिन उसे यह जानकारी नहीं थी कि वह बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसा है। मुंबई पुलिस ने शनिवार रात आरोपी को ठाणे के एक इलाके से गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी के बाद अपना असल नाम और पहचान छिपाने की कोशिश की। उसने पहले खुद को एक अन्य नाम से पेश किया था।
सैफ अली खान पर हमले की घटना
आपको बता दें कि सैफ अली खान के घर पर हुआ हमला 15 जनवरी की रात हुआ था। हमलावर ने सैफ को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की थी, लेकिन सैफ ने बहादुरी से खुद का बचाव किया। पुलिस ने इस मामले की गहरी जांच शुरू की और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले को सुलझाने में सफलता पाई। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि वह किस उद्देश्य से सैफ के घर में घुसा और क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश थी।