Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mahakumbh 2025 : संबित पात्रा और गायक कैलाश खेर ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई, देखें Video

नेशनल डेस्क : उतर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला एक ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था और भक्ति की भावना के तहत पवित्र संगम में स्नान करने के लिए आ रहे हैं। इस बार महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 जनवरी को इसका समापन होगा। महाकुंभ के आखिरी दिनों में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है, जिसमें भक्तों के साथ-साथ विभिन्न धर्मगुरु और प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल हो रही हैं।

संबित पात्रा और कैलाश खेर ने संगम में लगाई डुबकी…

इसी कड़ी में भाजपा नेता संबित पात्रा और मशहूर गायक कैलाश खेर भी महाकुंभ के पवित्र संगम में पहुंचे। दोनों ने संगम में डुबकी लगाई और वहां प्रार्थना की। इस मौके पर दोनों ने इस पवित्र स्थल पर आकर अपने मन की शांति की कामना की और भगवान से आशीर्वाद लिया। उनके साथ अनेक भक्त भी थे, जो इस अवसर का लाभ उठाने के लिए संगम पहुंचे थे। इसके साथ ही उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह भी इस पवित्र अवसर का हिस्सा बने और संगम में पवित्र डुबकी लगाई। डुबकी लगाने के बाद उन्होंने अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया।

सौभाग्य की बात है कि प्रभु ने हमें…

गुरमीत सिंह ने कहा, “यह अत्यंत आनंद की अनुभूति है। ऐसा लगता है कि बहुत सौभाग्य की बात है कि प्रभु ने हमें इस अद्भुत अवसर दिया है।” उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को लेकर अपनी संतुष्टि जताते हुए कहा कि इस आयोजन में 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है, जो अपने आप में एक बहुत बड़ा आंकड़ा है।

प्रबंधन बहुत उच्च दर्जे का रहा…

राज्यपाल ने महाकुंभ के प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा, “इसका प्रबंधन बहुत उच्च दर्जे का रहा है। सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी तरह से की गई हैं।” साथ ही, उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सभी अधिकारियों को बधाई दी जिन्होंने इतनी मेहनत की और इस महाकुंभ को सफलतापूर्वक संपन्न किया। उन्होंने उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। राज्यपाल गुरमीत सिंह का यह बयान महाकुंभ के आयोजन की सफलता और प्रभावशाली प्रबंधन की ओर इशारा करता है, जो इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन को और भी ऐतिहासिक बनाता है।

Exit mobile version