Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

20,000 रुपए रिश्वत मामले में SDPO और चपड़ासी सस्पैंड

फतेहगढ़ साहिब : फतेहगढ़ साहिब में तैनात बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) मंजू भंडारी और विभाग के चपड़ासी बलिहार सिंह को विजीलैंस पटियाला टीम ने 20 अप्रैल को 20,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा था। अब सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव जी.रमेश कुमार (आईएएस) ने मंजू भंडारी और बलिहार सिंह को सस्पैंड कर दिया है। दोनों को विजीलैंस ने 20 अप्रैल को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उपरोक्त सीडीपीओ और उसके चपड़ासी को फतेहगढ़ साहिब जिले के गांव रयौणा नीवां की ममता की शिकायत पर गिरμतार किया था।

Exit mobile version