Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नई खेल नीति में पैरा खिलाड़ियों पर दिया जाएगा विशेष ध्यान: मंत्री Meet Hayer

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा निर्देशों के अंतर्गत खेल विभाग द्वारा बनाई जा रही नई खेल नीति में पैरा खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह बात खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने सरकारी आवास में पैरालम्पिक मैडलिस्ट और भारतीय पैरा पावर लिफ्टिंग प्रशिक्षक राजिंदर सिंह रहेलू और हाल ही में विश्व पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले परमजीत कुमार के साथ मीटिंग के दौरान कही।

मीत हेयर ने परमजीत कुमार को हाल ही में दुबई में विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए मुबारकबाद दी। खेल मंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को बताया कि विभाग द्वारा बनाई जा रही नई नीति में पैरा खिलाड़ियों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, क्योंकि हालातों के उलट जाकर उनके द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम चमकाया जाता है। इस अवसर पर खेल मंत्री ने पैरा खिलाड़ियों से संबंधित उठाई गई मांगों पर तुरंत ध्यान देकर इसके समाधान का आश्वासन दिया।

Exit mobile version