Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

New Delhi Railway Station पर भगदड़ में जान गंवाने वालों की संख्या में बदलाव… RPF की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जिसमें न केवल भारत बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। महाकुंभ का महत्व इतना अधिक है कि देश के कोने-कोने से लोग इस पवित्र आयोजन में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। बीते शनिवार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक भगदड़ की घटना हुई, जिससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए। इस भगदड़ में महिला, पुरुष और बच्चे सहित कई लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए।

18 नहीं इतने लोगों की हुई मौत 

बता दें कि प्रारंभ में प्रशासन ने हादसे में 18 लोगों की मौत की जानकारी दी थी, लेकिन बाद में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने इस हादसे की पूरी जांच की और एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंगलवार सुबह आई इस रिपोर्ट में RPF ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इनमें 14 महिलाएं भी शामिल हैं।

घटना का कारण

आरपीएफ के एक इंस्पेक्टर ने इस घटना की जांच रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में बताया गया कि शनिवार रात लगभग 8:45 बजे घोषणा की गई कि प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी। लेकिन कुछ देर बाद दूसरी घोषणा हुई कि यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलेगी, जिससे यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। आरपीएफ ने घटना का कारण भी स्पष्ट किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म में बदलाव की घोषणा के कारण भगदड़ मची। पहले यह घोषणा की गई थी कि ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से चलेगी, लेकिन कुछ देर बाद यह सूचना दी गई कि ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी, जिससे यात्री भ्रमित हो गए और भगदड़ का माहौल बन गया।

प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उस समय प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर मगध एक्सप्रेस खड़ी थी और प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थी। इसके साथ ही, प्रयागराज एक्सप्रेस के लिए यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर थी। इस वजह से यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई और भगदड़ की स्थिति बन गई।

Exit mobile version