Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंज प्यारों के नाम वाले अस्पतालों का नाम बदलने पर भड़के Sukhbir Badal, कही यह बात

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंज प्यारों के नाम वाले अस्पतालों का नाम बदलकर आम आदमी क्लीनिक करने का विरोध किया है। उन्होंने दावा किया कि, भाई धरम सिंह सैटेलाइट अस्पताल रंजीत एवेन्यू, भाई दया सिंह सैटेलाइट अस्पताल मुस्तफाबाद, भाई मोहकम सिंह सैटेलाइट अस्पताल सकेत्री बाग, भाई हिम्मत सिंह सैटेलाइट अस्पताल काले घनूपुर और भाई साहिब सिंह सैटेलाइट अस्पताल फतेहपुर के नाम बदलकर कर आम आदमी क्लिनिक किया गया है।

बादल ने ट्वीट कर कहा कि, क्या कोई सिख श्री गुरु गोबिंद सिंह जी या उनके प्यारे पंज प्यारों की तस्वीरों पर अपनी तस्वीर या पार्टी का नाम लगा सकता है? जी हां भगवंत मान ने ऐसा ही किया है। उन्होंने 1999 में प्रकाश सिंह बादल सरकार द्वारा खालसा के जन्म की त्रिशताब्दी के दौरान 5 प्यारों के नाम पर 5 सेटेलाइट अस्पतालों का नाम बदलने का फैसला किया है।

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इशारों पर नाचते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस बेअदबी की जबरदस्त निंदा और विरोध किया जाना चाहिए और मैं केजरीवाल को चेतावनी देता हूं कि सिख विरासत के इस अहंकारी अपमान को जारी न रखें। इस कदम का गुरु साहिबान के सभी भक्तों द्वारा विरोध किया जाना चाहिए।

Exit mobile version