विज्ञापन

सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा मंजूर, बोले- मैंने 5 साल तक सेवा की…

पंजाब : शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल का अध्यक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार हो गया है। इसके लिए पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। जिसमे कमेटी ने सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनका आभार जताया है। इसके साथ ही बादल ने कहा कि मैंने पांच साल तक.

पंजाब : शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल का अध्यक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार हो गया है। इसके लिए पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। जिसमे कमेटी ने सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनका आभार जताया है। इसके साथ ही बादल ने कहा कि मैंने पांच साल तक पार्टी की सेवा की। अब पार्टी नया अध्यक्ष चुने।

बता दें कि यह फैसला पंजाब की राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है, जहां शिरोमणि अकाली दल (SAD) को नए नेतृत्व की आवश्यकता महसूस हो रही है। सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा इस बात का संकेत है कि पार्टी में आंतरिक असंतोष या रणनीतिक बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। ऐसे में पार्टी के भीतर नये नेतृत्व का चयन और पार्टी की दिशा तय करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, खासकर तब जब पार्टी राजनीतिक संकट से गुजर रही हो। यह कदम पार्टी के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता  है।

Latest News