चंडीगढ़: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी एवं संचालन समिति का सदस्य नियुक्त किया है। जिसके बाद सुखजिंदर रंधावा ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिआ गांधी और राहुल गांधी का धन्यवाद किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मुझे कांग्रेस राजस्थान का प्रभारी और संचालन समिति का सदस्य नियुक्त करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, हमारे नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का आभारी हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी ने मुझसे जो बड़ी अपेक्षाएं रखी हैं, उन पर खरा उतरने के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।
Grateful to @INCIndia President @kharge ji, our leaders shri @RahulGandhi ji & Sonia Ji for appointing me as the incharge of @INCRajasthan & a member of the steering committee. I assure you that I will give my best to meet up to the huge expectations the party has set for me.
— Sukhjinder Singh Randhawa (@Sukhjinder_INC) December 6, 2022