Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

India vs Australia Match : टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार… WTC फाइनल में पहुंचने पर मंडराया खतरा

मेलबर्न : भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है। मेलबर्न में हुई इस हार ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारतीय टीम के पहुंचने की संभावना को भी खतरे में डाल दिया है। अब टीम इंडिया को WTC फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बड़ी बढ़त

बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए। इसमें स्टीव स्मिथ की 140 रन की शानदार शतकीय पारी शामिल थी। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने 114 रन की शतकीय पारी खेली। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम से 105 रनों की बढ़त ले ली थी।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत बढ़त बनाई

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 234 रन बनाकर भारत को 340 रनों का लक्ष्य दिया। मार्नस लाबुशेन ने 70 रन बनाए, जबकि कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने क्रमशः 41-41 रन की पारी खेली। भारत के सामने इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं।

भारत की दूसरी पारी में बुरी हार

भारत ने 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 155 रन ही बनाए और मैच 184 रनों से हार गया। भारत की टीम सिर्फ 79.1 ओवर में ढेर हो गई। रोहित शर्मा (9), विराट कोहली (5) और केएल राहुल (0) पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए, जो टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह बने। इस मैच में यशस्वी जायसवाल के अलावा किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। जायसवाल ने 84 रन बनाए, लेकिन उनका आउट होना विवादों में घिर गया और भारत की हार लगभग तय हो गई।

बुमराह का शानदार प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 28.4 ओवर में 9 मेडन ओवर डाले और 99 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में भी बुमराह ने 24.4 ओवर में 7 मेडन ओवर डाले और 57 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस तरह बुमराह ने पूरे मैच में 9 विकेट लेकर भारत के लिए एक अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

रोहित, विराट और राहुल के फ्लॉप प्रदर्शन ने बनाई हार

इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल का फ्लॉप प्रदर्शन भारत की हार का प्रमुख कारण बना। इन तीनों के खराब खेल ने टीम को संकट में डाला।

इन तीनों के खराब प्रदर्शन ने भारत के लिए मैच जीतना बहुत मुश्किल बना दिया।

मेलबर्न टेस्ट में भारत को 184 रनों से हार मिली, जिससे सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के साथ WTC फाइनल में जगह बनाने का खतरा भी बढ़ गया है। बुमराह के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत ने मैच नहीं जीत सका, और रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के फ्लॉप प्रदर्शन ने भारत की हार में अहम भूमिका निभाई।

Exit mobile version