Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Haryana में चल रहे London Bridge मेले में झूला टूटने से मची अफरा-तफरी, कई महिलाएं और बच्चे घायल

रेवाड़ी: जिला सचिवालय के साथ स्टे हुडा ग्राउंड में चल रहे लंदन ब्रिज मेले में झूला टूटने से कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। जिला प्रशासन की नाक तले चल रहे ट्रेड फेयर में झूला टूटने की घटना से मेले में सुरक्षा इंतजामों की पोल खुल गई। झूला टूटने के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को पास के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। एक महिला और उसकी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई थी। हुडा ग्राउंड जिला सचिवालय के पास स्थित है। इस ग्राउंड में एक लंदन ब्रिज नाम से ट्रेड फेयर चल रहा है। रविवार शाम मेले में चल रहे बड़े झूले में काफी लोग बैठकर आनंद ले रहे थे। बताया गया है कि झूले पर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे बैठे हुए थे। अचानक झूले का ऊंचाई की तरफ जा चुका एक स्टेप टूट गया। काफी ऊंचाई पर टूटने के बाद जमीन पर गिर गया। इस स्टेप पर संघी का बास निवासी सीमा देवी, उसकी 12 वर्षीय बेटी मुस्कान और 7 वर्षीय बेटी परिणीति बैठी हुई थी। जैसे ही यह स्टेप ऊंचाई से टूटकर गिरा तो साइड में एक अन्य स्टेप पर बैठे ढालियावास निवासी राकेश को भी चोट लग गई। झूला टूटने की घटना के बाद मेले में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। तीनों मां बेटियों को मातृका अस्पताल ले जाया गया, जहां सीमा और मुस्कान की हालत गंभीर बनी हुई थी। सूचना मिलने के बाद थाना मॉडल टाउन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मेले में नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झूले की मजबूती को लेकर मेला प्रबंधन की ओर से पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। झूले का स्टेप टूटना अपने आप में बड़ी घटना माना जा रहा है। गनीमत यह रही कि स्टेप टूटने के बाद अन्य स्टेप पर नहीं गिरा, नहीं तो इससे बड़ा हादसा भी हो सकता था। मेले का लुत्फ उठाने के लिए कुछ अधिकारी भी अपने बच्चों के साथ शिरकत करते हुए नजर आते हैं, लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों ने मेले के सुरक्षा इंतजामों को लेकर प्रबंधन को कोई निर्देश देना जरूरी नहीं समझा।

Exit mobile version