पश्चिम बंगाल : बिहार और पश्चिम बंगाल में आने वाले समय में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां अभी से ही तेज कर दी है। बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) एक-दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। बीजेपी के सह प्रभारी और आईटी इंचार्ज अमित मालवीय ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि टीएमसी सरकार सीमावर्ती इलाकों से हिंदू मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा रही है और उनकी जगह बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों के नाम जोड़ रही है।
अमित मालवीय का आरोप
अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा, “पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार खासकर सीमावर्ती इलाकों में हिंदू मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा रही है, जबकि बांग्लादेशी और रोहिंग्या मतदाताओं के नाम जोड़ रही है।” उन्होंने नादिया जिले का उदाहरण देते हुए बताया कि यहां भाजपा के गढ़ में एक व्यक्ति, अब्दुल रहमान शेख, के अनुरोध पर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) ने 98 हिंदू नामों को मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
CM ममता बनर्जी पर आरोप
बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशों के तहत उठाया जा रहा है। उन्होंने यह आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जानती हैं कि राज्य में मुसलमान बड़े पैमाने पर टीएमसी के लिए वोट करते हैं, और इस कदम का उद्देश्य हिंदू मतदाताओं को जानबूझकर मताधिकार से वंचित करना है।
The Trinamool government in West Bengal is removing Hindu names from the voter list while adding Bangladeshi and Rohingya voters, particularly in border areas.
In Nadia, a BJP stronghold, for instance, after receiving a request from one Abdul Rahman Sheikh, the Block Development… https://t.co/4rSJXB2XRW pic.twitter.com/0JAacepK4X
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 25, 2025
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर
यह आरोप पश्चिम बंगाल में अगले विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़े राजनीतिक विवाद की ओर इशारा करता है। बीजेपी और टीएमसी दोनों दलों के बीच की राजनीति अब और भी तीव्र हो गई है, और इन आरोपों ने राज्य में चुनावी माहौल को गर्मा दिया है। टीएमसी और बीजेपी के बीच यह आरोप-प्रत्यारोप पश्चिम बंगाल में आगामी चुनावों के लिए राजनीतिक रणनीतियों का हिस्सा बन चुके हैं। अब यह देखना होगा कि इस पर और क्या प्रतिक्रियाएं सामने आती हैं और इन आरोपों की जांच किस दिशा में जाती है।