Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतसर एयरपोर्ट पर शारजाह से आए यात्री से दो सोने की चेन बरामद

अमृतसर : अमृतसर एयरपोर्ट पर एक यात्री से सीमा शुल्क कर्मचारियों ने दो सोने की चेन बरामद की है। यह यात्री इंडिगो 6ई1428 फ्लाइट से शारजाह से आया था। उसकी तलाशी लेने पर 24 कैरेट सोने की दो चेन मिलीं, जिसका कुल वजन 750 ग्राम था। बरामद उक्त सोने की का बाजार मूल्य लगभग 43.65 लाख रुपये है। इसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया। आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version