मध्य प्रदेश के मुरैना में IAF के 2 लड़ाकू विमान आपस में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिसमे एक पायलट की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए संवेदना जताई है। उन्होंने कहा- प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायु सेना के 2 लड़ाकू विमानों के बारे में सुनकर चिंतित हूं, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं और मैं घायल पायलटों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
Concerned to hear about the 2 Indian Air Force fighter jets crashing during a training exercise, which has left one pilot dead and the other 2 injured.
My heartfelt condolences are with the bereaved family and I pray for quick and complete recovery of injured pilots.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) January 28, 2023