अमृतसर : लारेंस रोड पर एक कॉलोनी में दो बहनों ने शुक्रवार की देर रात्रि को पंखे से लटकर अपने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने मरने वाली बहनों की पहचान ज्योति कपूर और सीमा कपूर के रूप पर बताई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बहनों की शादी नहीं हुई है। देर रात सूचना मिली थी कि लारेंस रोड स्थित न्यू गार्डन एवेन्यू में दो बहनों ने आत्महत्या कर ली है। दोनों की उम्र 50 के पार है। पता चला है कि दोनों की मां पिछले काफी समय से बीमार थी और स्वास्थ्य नहीं हो रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही दोनों के लिखे हुए लेटर भी बरामद किये गए हैं। जिसमें लिखा गया है कि हमने अपनी मर्जी से खुदखुशी की है हमारा पोस्टमार्टम न किया जाए।