अमृतसर से डीजल की जगह पानी बेच कर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है। यहां एक शातिर ठग लोगों को डीजल में पानी मिलाकर बेचता था। 100 लीटर पानी में सिर्फ 2 लीटर डीजल मिलाकर लोगों से ठगी करता था। इस बात का खुलासा होने पर लोगों ने व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं गिरफ्तार ठग ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए यह काम करता था।