Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अतिरिक्त बिजली उत्पादन के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी: हरभजन सिंह ETO

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार का एक साल पूरे होने पर बिजली क्षेत्र की उपलब्धियों के बारे में बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से 1 जुलाई, 2022 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट (600 यूनिट प्रति बिल साइकिल) प्रति महीना मुफ्त बिजली मुहैया करवाने के फैसले के साथ पहली बार राज्य में लगभग 90 फीसदी घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में बिजली उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बिजली मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 जून, 2022 से कृषि ट्यूबवैल कनैक्शनों के लिए लोड में वृद्धि को नियमित करने के लिए प्रति बी.एच.पी. 4750 रुपए की बजाय प्रति बी.एच.पी. 2500 रुपए की रियायती दर पर स्वैच्छिक खुलासा योजना भी शुरू की है और इस स्कीम के अधीन 1.96 लाख किसानों ने अपनी मोटरों का तकरीबन 8 लाख बी.एच.पी. लोड बढ़ा 180 करोड़ रुपए बचाए हैं। बिजली मंत्री ने आगे कहा कि चालू वित्तीय साल अप्रैल, 2022 से फरवरी, 2023 के दौरान बिजली की सारी मांग पूरी हुई।

मंत्री ने आगे बताया कि राज्य में उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए रावी दरिया पर शाहपुरकंडी पावर प्रोजैक्ट (206 मेगावाट) के निर्माण का काम जंगी स्तर पर चल रहा है और इसकी 95.41 फीसदी खुदाई का काम और मुख्य डैम का 81.08 फीसद कंकरीटिंग का काम मुकम्मल कर लिया गया है। इसी तरह सी.पी.एस.यू. स्कीम के अधीन 1100 मैगावाट सोलर पावर की खरीद का अमल भी जारी है।

Exit mobile version