अमृतसर (सुनील खोसला): जंडियाला गुरु की ज्योतिसर कॉलोनी में रहने वाला 28 वर्षीय युवक काम के दौरान बिजली की तारों की चपेट में आ गया। जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय रस्ते में उसकी मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, युवक का नाम गुरजंट सिंह है जो ज्योतिसर कॉलोनी में रहता है। वह और उसका भाई गुरकिरपाल सिंह दोनों जिओ कंपनी में काम करते थे। आज जब वे एक दुकान में वाई-फाई कनेक्शन जोड़ने का काम कर रहे थे तभी वहां बिजली की तारों की चपेट में आने से गुरजंट सिंह की मौत हो गई।
मृतक गुरजंट सिंह परिवार में सबसे बड़ा भाई था, जिसके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी थी। मृतक की मौत से ज्योतिसर कॉलोनी में मातम का माहौल है। वहीं उसके परिजनों ने भी कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ से इंसाफ की मांग की है।