Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यूट्यूब पर 250 VIDEO और 8 लाख रुपए का निवेश और आमदनी जीरो….. यूट्यूबर ने छोड़ा प्लेटफॉर्म

नई दिल्ली : आज के समय में यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां लोग घर बैठे वीडियो बना कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं। यूट्यूब पर विभिन्न प्रकार के वीडियो उपलब्ध होते हैं, जिनसे लोग मनोरंजन, शिक्षा, खाना पकाने और अन्य कई चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। खासकर युवा वर्ग यूट्यूब पर वीडियो बनाने के प्रति काफी उत्साहित रहता है। भारत में लाखों लोग यूट्यूब का इस्तेमाल अपने कार्यों के अनुसार करते हैं, और कई लोगों को इससे अच्छी आमदनी भी हो रही है।

लेकिन हाल ही में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक यूट्यूबर महिला, जिनका नाम नलिनी है, ने यूट्यूब छोड़ने का फैसला किया है। नलिनी के इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया है, क्योंकि वह खुद एक यूट्यूबर थीं और उनके चैनल पर अच्छा खासा फॉलोविंग था। आइए जानते हैं इस पूरी घटना को विस्तार से…

नलिनी ने क्यों लिया यूट्यूब छोड़ने का फैसला?

नलिनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने यूट्यूब चैनल के लिए 8 लाख रुपये का निवेश किया था, जिसमें किचन एक्सेसरीज, स्टूडियो इक्विपमेंट और प्रचार पर खर्च किया गया था। इसके बावजूद उन्हें कोई अच्छे रिटर्न नहीं मिले। नलिनी ने स्वीकार किया कि उन्होंने यूट्यूब पर तीन साल तक मेहनत की, 250 से अधिक वीडियो बनाए, लेकिन फिर भी वह किसी बड़े लाभ में नहीं पहुंच पाईं।

नलिनी ने किया सब कुछ बेचने का ऐलान

नलिनी ने आगे बताया कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के लिए की गई सारी मेहनत के बावजूद कुछ भी सकारात्मक परिणाम नहीं पाया, और अब वह अपने सारे वीडियो हटा रही हैं। इसके साथ ही, उन्होंने अपने किचन और स्टूडियो के उपकरण बेचने का भी ऐलान किया है। नलिनी ने अपने फॉलोअर्स से अपील की है कि अगर कोई इन उपकरणों को खरीदने में इच्छुक है, तो वह उनसे संपर्क करें।

नलिनी के पास दो चैनल थे..

फूड फैक्ट्स बाय नलिनी – इस चैनल पर 11 हजार से अधिक सब्सक्राइबर थे।

नलिनीज किचन रेसिपी – इस चैनल पर 2.42 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर थे।

नलिनी ने इन चैनलों पर कड़ी मेहनत की, लेकिन उन्हें यूट्यूब से संतोषजनक परिणाम नहीं मिले। इस कारण उन्होंने यह कठोर निर्णय लिया और अब यूट्यूब छोड़ने का फैसला किया है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

नलिनी के यूट्यूब छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स और यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने नलिनी से हार न मानने की अपील की और वीडियो बनाने की सलाह दी। एक यूजर ने लिखा, “फिर से काम करो और ध्यान दो कि पिछली बार तुमने कहां गलती की थी, उस पर काम करो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यह जानकर दुख हुआ कि तुम्हारे प्रयास सफल नहीं हुए।” नलिनी ने इस स्थिति को स्वीकार करते हुए कहा कि अगर वह यूट्यूब की बजाय किसी और व्यवसाय में अपना प्रयास लगाती, तो शायद कुछ बेहतर हासिल कर सकती थीं।

Exit mobile version