Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मातम में बदली होली की खुशियां, बेंगलुरु में बिहार के 3 मजदूरों की गई जान… जांच में जुटी पुलिस

कर्नाटक डेस्क : कर्नाटक के बेंगलुरु से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि होली के शुभ मौके पर तीन लोगों की जान चली गई।  ये तीनों मृतक बिहार के निवासी थे और बेंगलुरु के उपनगरीय इलाके में निर्माणाधीन इमारत में मजदूरी करते थे। वे एक ही गांव से थे और एक साथ रहते थे। वहीं बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सी.के. बाबा ने मौके पर डॉग स्क्वाड के साथ जांच की। उन्होंने बताया, “एक मृतक की बहन और आरोपित के बीच फोन पर बहस हुई, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। आरोपित और मृतक ने एक-दूसरे पर बोतल और लोहे की रॉड से हमला किया। तीसरी मंजिल से दो शव बरामद किए गए, जबकि निचली मंजिल पर एक घायल व्यक्ति था, जो एंबुलेंस में अस्पताल जाते वक्त रास्ते में मृत हो गया।”

क्या हुआ था घटना के दिन ?

दरएसल, होली के मौके पर, इन मजदूरों का एक ग्रुप खाने-पीने में व्यस्त था। तभी उनका किसी बात को लेकर बहस हो गया, जो जल्दी ही हिंसक झड़प में बदल गई। इस बहस के कारण झगड़ा इतना बढ़ा कि उन्होंने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक, लड़ाई में लकड़ी के डंडे और लोहे की छड़ें हथियार के रूप में इस्तेमाल की गईं। इनसे हमलाकर एक-दूसरे को मारा गया। इस हिंसक हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई।

मृतकों की पहचान

पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय अंशु और 23 वर्षीय राधे श्याम के रूप में दो मृतकों की पहचान की गई है। तीसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने यह भी बताया कि एक मृतक का शव तीसरी मंजिल से मिला, जबकि दूसरे का शव कमरे के अंदर पाया गया।जानकारी के अनुसार, बिहार से आए मजदूरों का एक ग्रुप सरजापुरा के एक अपार्टमेंट में काम कर रहा था। होली के दिन सभी काम बंद था, और मजदूरों ने शराब पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान एक महिला रिश्तेदार को लेकर किसी ने टिप्पणी की, जो बाद में बहस में बदल गई। इसके बाद इस बहस ने हिंसा का रूप ले लिया और सभी ने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सी.के. बाबा ने मौके पर डॉग स्क्वाड के साथ जांच की। उन्होंने बताया, “एक मृतक की बहन और आरोपित के बीच फोन पर बहस हुई, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। आरोपित और मृतक ने एक-दूसरे पर बोतल और लोहे की रॉड से हमला किया। तीसरी मंजिल से दो शव बरामद किए गए, जबकि निचली मंजिल पर एक घायल व्यक्ति था, जो एंबुलेंस में अस्पताल जाते वक्त रास्ते में मृत हो गया।” यह घटना एक छोटी सी बहस से बढ़ी और हिंसा में बदल गई, जिससे तीन लोगों की जान चली गई। इस मामले में पुलिस अब आरोपितों की तलाश कर रही है और घटना की पूरी जांच की जा रही है।

Exit mobile version