Big Breaking: सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मनी लांड्रिंग केस में जमानत दे दी। साथ ही ED ने बेल का विरोध नहीं किया है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले में संजय सिंह को ईडी ने 4 अक्टूबर, 2023 को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी का दावा है कि साल 2021-22 में आई दिल्ली की शराब नीति से संबंधित घोटाले में संजय सिंह अपराध की आय को रखने यानी घूस लेने और इसका इस्तेमाल करने में आऱोपी हैं।
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 19 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि गिरफ्तारी से पहले उन्हें कोई समन नहीं जारी किया गया था। ईडी के गवाह दिनेश अरोड़ा के बयान के बाद गिरफ्तार कर किया गया था। बता दें कि जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ संजय सिंह की रिमांड और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर उनकी दलीलें सुन रही थी।