जालंधर। पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मनोरंजन कालिया ग्रेनेड हमले को महज 12 घंटों के भीतर सुलझा लिया है। इस हमले में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हमले में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के पीछे गहरी साजिश थी जिसमें आतंकी और गैंगस्टर नेटवर्क का गठजोड़ सामने आया है।
पूरा मामले का मास्टरमाइंड ज़ीशान अख़्तर जो की लॉरेंस बिश्नोई का करीबी साथी है, जो ISI की पंजाब में धार्मिक सदभाव बिगाड़ने की साज़िश थी। ज़ीशान अख़्तर बाबा सिद्दीक़ मर्डर केस में भी वांटेड है। पुलिस पाकिस्तान बेस खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासिया के लिंक की भी जांच कर रही है।
जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि रात करीब एक बजे हमें यहां विस्फोट की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने बताया कि उन्होंने गड़गड़ाहट की आवाज सुनी।