Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Breaking : खन्ना मिल्ट्री ग्राउंड में मिला Bomb, पुलिस ने सारा इलाका किया सील

खन्ना: बुधवार (18 जनवरी) सुबह खन्ना के एक सैन्य मैदान में मिसाइल जैसी विस्फोटक सामग्री मिली। पंजाब पुलिस ने पूरे इलाके को सील करने के बाद मामले की शुरुआती जांच शुरू कर दी है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम खन्ना के एक रिहायशी इलाके के पास से बरामद किया गया है. यह पुलिस विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों की खुफिया रिपोर्ट ने गणतंत्र दिवस 2023 (26 जनवरी) को संभावित आतंकी हमलों की सूचना मिलने के बाद दिल्ली और पंजाब सहित विभिन्न शहरों को हाई अलर्ट पर रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम गिरोह के सदस्यों के समर्थन से आईएसआई द्वारा आतंकी हमलों की योजना बनाई जाएगी।

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन पर भी आतंकी हमले की आशंका है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान 26 जनवरी को ISI स्लीपर सेल और अवैध रोहिंग्याओं के जरिए राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब में IED ब्लास्ट की योजना बना सकता है. सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने साजिश रची है कि अगर 26 जनवरी को योजना विफल होती है तो वे जी-20 शिखर सम्मेलन पर आतंकी हमले को अंजाम देने की कोशिश करेंगे।

Exit mobile version