Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BREAKING : पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास भीषण बम विस्फोट, 24 लोगों की मौत, 40 घायल

बलूचिस्तान :  पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में धमाका होने की खबर सामने आई है। क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुए बम विस्फोट में 214 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। यह घटना बलूचिस्तान में अशांति की ताजा घटना है। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ। स्टेशन पर धमाके के वक्त भीड़ सामान्य थी।

घटना के बाद क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया और अतिरिक्त डॉक्टरों व सहायक कर्मचारियों को घायलों के इलाज के लिए बुलाया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जाफ़र एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी। घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, आत्मघाती विस्फोट किया गया
मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ऑपरेशन क्वेटा मुहम्मद बलूच ने कहा कि विस्फोट आत्मघाती विस्फोट लग रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है। मृतकों की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एसएसपी ऑपरेशन बलूच ने कहा कि विस्फोट में मरने वालों की संख्या 24 है और 40 अन्य घायल हुए हैं।

युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य शुरू
बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। टीम घटनास्थल पर युद्धस्तर पर काम कर रही है। बम निरोधक दस्तों को भी मौके पर जांच करने के लिए बुलाया गया है। पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि क्वेटा में एक के बाद एक दो बम धमाके हुए। पहले धमाके में चार लोगों की मौत हुई, जबकि दूसरे में करीब 15 से 26 लोगों की मौत हो गई। धमाकों में इससे कहीं ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल इसकी जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।

Exit mobile version