विज्ञापन

Jaguar Fighter Plane Crash : बड़ा हादसा: पंचकूला के मोरनी इलाके में फाइटर जेट क्रैश, पायलट ने कूदकर बचाई जान

Jaguar Fighter Plane Crash : चंडीगढ़। भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान हरियाणा के पंचकूला जिले में शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया। पायलट विमान को जमीन पर किसी भी बस्ती से दूर मैदान में ले गया और इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई.

- विज्ञापन -

Jaguar Fighter Plane Crash : चंडीगढ़। भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान हरियाणा के पंचकूला जिले में शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया। पायलट विमान को जमीन पर किसी भी बस्ती से दूर मैदान में ले गया और इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। पंचकूला जिले के रायपुररानी के थाना प्रभारी ने बताया कि फाइटर जेट का पायलट पैराशूट के माध्यम से सुरक्षित नीचे उतरा गया है। एयरक्राफ्ट ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी।

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। पायलट विमान से बाहर निकल गया। वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

 

बालदवाला गांव के नजदीक पहाड़ी इलाके में गिरा विमान
जानकारी के मुताबिक पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के बालदवाला गांव के नजदीक यह लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त फाइटर जेट का पायलट पैराशूट के माध्यम से सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

वायु सेना ने दिए जांच के आदेश
वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “भारतीय वायुसेना के एक जगुआर विमान के क्रैश का कारण सिस्टम में खराबी थी।  इस घटना की सच्चाई जानने के लिए वायुसेना ने जांच का आदेश दे दिया है।

Latest News