Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Helicopter Crash: पोरबंदर कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर एयर एन्क्लेव में हेलिकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत तीन की मौत

Porbandar Coastguard Crash: पोरबंदर कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया, जहां कोस्टगार्ड के एयर एन्क्लेव में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. घटना में 3 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया।

हेलीकॉप्टर में लगी आग
भारतीय तटरक्षक अधिकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब कोस्टगार्ड का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। तभी हेलीकॉप्टर जैसे ही जमीन से टकराया, उसमें आग लग गई और धुएं का बड़ा गुब्बार उठने लगा।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
घटना के तुरंत बाद दमकल और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और मेडिकल टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि, तीन लोगों की जान बचाई नहीं जा सकी।

प्रशासन ने कहा…
पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हादसे की पूरी जांच की जाएगी। अभी प्राथमिक जानकारी में यह दुर्घटना तकनीकी समस्या के कारण हुई लगती है।

Exit mobile version