BREAKING : दैनिक सवेरा द्वारा लगातार Kingdom Consultant के ठगी के राज खोले जाने के बाद जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किंगडम कंसल्टैंट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों की माने तो पुलिस पूछताछ में Kingdom Consultant को लेकर कई खुलासे हो सकते हैं।
Kingdom Consultant अपनी मशहूरी के लिये लोगों को सोशल मीडिया पर फंसाता था
Kingdom Consultant सोशल मीडिया पर अपनी मशहूरी कर लोगों को अपने जाल में फंसाता था। जैसे ही कोई ग्राहक इनके जाल में फस जाता है तो उसे फोन कर ऑफिस में बुलाता था जिसके बाद ठगी का असल खेल शुरू होता था। ग्राहकों के ऐसे कई निकली वीजा दिखाए जाते हैं जो कभी लगे ही नहीं होते। सूत्रों की माने तो किंगडम वाले लोगों को ठगने में इसलिए कामयाब हो जाते हैं क्योंकि इनका कन्सैप्ट स्कूलिंग वीजा का है जो कि जालंधर में बहुत कम एजैंट करते हैं। वैसे वीजा लगाने के बजाए Kingdom Consultant ज्यादातर विवादों के लिए जाना जाता था।इन विवादों की फुटेज सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती होती रहे थी।