Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बसपा को लगा बड़ा झटकाः होशियारपुर से BSP प्रत्याशी Rakesh Soman ‘आप’ में शामिल

चंडीगढ़। बहुजन समाज पार्टी (BSP) को बड़ा झटका देते हुए होशियारपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार रहे राकेश सोमन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में आप में शामिल हुए। आप में उनके शामिल होने पर आप पंजाब ने शामिल होने की तस्वीरों साझा करते हुए कहा, “पंजाब में बसपा को बड़ा झटका। मशहूर दलित नेता और होशियारपुर से बसपा उम्मीदवार राकेश सुमन होशियारपुर से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। सीएम भगवंत मान ने पार्टी में शामिल होने पर उनका सम्मान किया है।

पार्टी में शामिल होने के बाद राकेश सुमन ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दलितों के हित में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर गरीब को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देना एक नेक काम है जो आप सरकार राज्य के लोगों के लिए कर रही है।

इससे पहले 31 मार्च को बसपा ने होशियारपुर लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार के रूप में राकेश सुमन के नाम की घोषणा की थी। इस सीट से मौजूदा सांसद बीजेपी नेता सोम प्रकाश हैं।

इस बार आम आदमी पार्टी ने होशियारपुर सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक राज कुमार चब्बेवाल को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने मौजूदा सांसद सोम प्रकाश की पत्नी अनीता सोम प्रकाश को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने आरक्षित सीट से यामिनी गोमर को टिकट दिया है।

Exit mobile version