Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Champions Trophy: कप्तान रोहित और शुभमन क्रीज पर, भारत को जीत के लिए 242 रनों का टारगेट

Champions Trophy : आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत के खिलाफ महामुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। चोटिल फखर जमां की जगह इमाम उल हक खेल रहे हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। इस मुकाबले में पहले पाक‍िस्तानी टीम बल्लेबाजी कर रही है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है। मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टॉस से अधिक फर्क नहीं पड़ता, हालांकि उन्होंने कहा कि पिच धीमी रहने वाली है। रोहित ने कहा कि पिछले मैच की तुलना में पिच अधिक नजर नहीं आ रही है। रोहित ने कहा कि पिछला मैच उनकी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला था लेकिन जिस तरह से खिलाड़ियों ने एक टीम के तौर पर वापसी की वो प्रशंसनीय है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Bharat vs Pakistan Score:

241 पर सिमटी पाकिस्तान की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पारी 241 रन पर सिमट गई। टीम की तरफ से केवल एक ही बल्लेबाज अर्धशतक बना सका। कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए। भारत को जीत के लिए 242 रन चाहिए।

15 ओवर समाप्त
15 ओवर के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर 63 रन बना लिए हैं। फिलहाल सऊद शकील नौ रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। बाबर (23) को हार्दिक ने कैच आउट कराया, जबकि इमाम उल हक को अक्षर ने डायरेक्ट हिट पर रन आउट किया। शमी भी मैदान पर लौट चुके हैं और गेंदबाजी कर रहे हैं।

10 ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम का स्कोर
अक्षर पटेल ने डायरेक्ट थ्रो मारकर पाकिस्तान को दूसरा झटका दे दिया है. इमाम उल हक मिडऑन पर शॉट खेल रन के लिए भागे लेकिन अक्षर उनसे तेज निकले. अक्षर ने गेंद पर लपके और गिल्लियां बिखेर दीं. पाकिस्तान ने दूसरा विकेट 10वें ओवर में 47 के स्कोर पर गंवाया. इमाम उल हक 26 गेंद में 10 रन बनाकर रनआउट हुए।

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा ओवर हर्षित राणा ने किया। इस ओवर में उन्होंने चार रन दिए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर में कुल चार रन लुटाए। पाकिस्तानी टीम ने 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इमाम उल हक 6 रन और बाबर आजम 7 रन बनाकर मौजूद हैं।

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत की संभाव‍ित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर)), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी

पाकिस्तान की संभाव‍ित प्लेइंग 11: बाबर आजम/कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी

Exit mobile version