Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली शराब घोटाले के बाद अब ED की रडार पर आतिशी का जल बोर्ड, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भ्रष्टाचार मामले में कई जगहों पर छापेमारी, 41 लाख कैश पकड़ा

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली में सरकार को शराब घोटाले में घेरने के बाद अब जल बोर्ड को लेकर भी सरकार की घेराबंदी शरू कर दी है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र कुमार जैन के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब दिल्ली की जल बोर्ड मंत्री आतिशी और पूर्व मंत्री राघव चड्ढा पर भी शिकंजा कसने की कवायद शुरू कर दी है।



दिल्ली में सीवरेज घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने दिल्ली सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में हुए भ्रष्टाचार को लेकर अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है।

प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर देते हुए बताया है कि दिल्ली में जल बोर्ड के तहत आते सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में हुए भ्रष्टाचार को लेकर छापेमारी कर जहां 41 लाख रुपए कैश पकड़ा है वहीं पर भ्रष्टाचार से संबंधित कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इसमें डिजीटल दस्तावेज भी शामिल हैं।
 

Exit mobile version