Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 नक्सलियों को किया ढेर

Encounter between security forces and Naxalites

Encounter between security forces and Naxalites

छत्तीसगढ़ डेस्क : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद के साथ पांच शव बरामद किए हैं।

दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर के उसपरी जंगलों में मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि बीजापुर और नारायणपुर इलाके में हाल ही में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए बड़े अभियान के बाद रविवार को 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया था। इनमें से छह नक्सलियों पर कुल 11 लाख रुपए का इनाम था।

सभी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ के डीआईजी देवेंद्र सिंह नेगी के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। अधिकारी ने कहा था, ‘रविवार को 22 व्यक्तियों ने माओवादी विचारधारा को त्याग दिया है और मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। हम उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं।

बीजापुर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पूरे क्षेत्र में नए शिविर स्थापित कर रहे हैं और साथ ही सड़कों और स्वास्थ्य सुविधाओं सहित बुनियादी ढांचे में भी सुधार कर रहे हैं। नतीजतन, जनता की धारणा बदल रही है और अधिक लोग प्रशासन के साथ जुड़ रहे हैं। इन शिविरों की स्थापना का पूरे क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

एक जवान हो गया था शहीद

गौरतलब है कि 20 मार्च को छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को मार गिराया था। मुठभेड़ में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड का एक जवान भी शहीद हो गया था। वहीं, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा के अलावा सुरक्षाबलों ने कांकेर में मुठभेड़ के दौरान चार नक्सलियों को मार गिराया था। कुल मिलाकर सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को ढेर किया था।

बीजापुर नक्सली मुठभेड़ को लेकर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा था कि सुरक्षाबलों को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि उन्होंने बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया है। उन्होंने कहा था कि 2026 में पूरा छत्तीसगढ़ नक्सली मुक्त छत्तीसगढ़ के रूप में पहचाना जाएगा।

देश के गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्य गृह मंत्री विजय शर्मा लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। हमारे जवानों के हौसले बढ़े हुए हैं। नक्सली बैकफुट पर हैं और आने वाले समय में पूरा हमारा क्षेत्र नक्सल मुक्त राज्य के रूप में स्थापित होगा।

Exit mobile version