Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BIG BREAKING : यूपी में PCS परीक्षा स्थगित, UPPSC ने मानी छात्रों की मांग; अब एक शिफ्ट में ही होगा पेपर

BIG BREAKING : प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन के बाद UPPSC ने उनकी मांग स्वीकार कर ली है। UPPSC और RO/ARO की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही अब एक ही शिफ्ट में पेपर होगा। यूपीपीएससी ने यह फैसला अभ्यर्थियों को विरोध के बाद लिया है। वहीं समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षा स्थगित करते हुए एक समिति का गठन कर दिया है, जो परीक्षा के प्रारूप पर निर्णय लेगी।

सीएम योगी के दखल पर हुई कार्रवाई
विरोध कर रहे छात्र्गिरों को रफ्तार किया गया है, उसे छोड़ा जा रहा है। सीएम योगी के दखल पर आयोग ने यूपी PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन और एक शिफ्ट में कराने का ऐलान किया है। आयोग ने PCS के अभ्यर्थियों की मांग मान ली है, हालांकि RO-ARO 2023 की भर्ती परीक्षा को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। आयोग ने दिसंबर महीने में होने वाली इस परीक्षा को टाल दिया है।

जल्द ही परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी।
प्रयागराज डीएम रवीन्द्र कुमार ने कहा, यूपीपीएससी द्वारा जल्द ही परीक्षा (पीसीएस) की तारीख जारी की जाएगी. परीक्षा पैटर्न तय करने के लिए कमेटी बनाने की बात कही है, प्रदर्शनकारी छात्र आयोग के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। छात्रों ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है, छात्र इसे डिवाइड एंड रुल बता रहे हैं और हजारों की संख्या में छात्र जमा हैं।

Exit mobile version