लुधियाना: टेंडर घोटाला मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू के नजदीकी तेलू राम की जमानत अर्जी आज लुधियाना कोर्ट ने खारिज कर दी है। इससे पहले बीते दिन भारत भूषण आशू के नजदीकी इंदरजीत सिंह इंदी की जमानत याचिका भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज दी थी। बता दें कि भारत भूषण आशु इस मामले में अभी भी जेल में बंद है। इतना ही नहीं इस मामले की अबविजिलेंस के बाद अब ED ने भी जांच शुरू कर दी है।