नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में बुधवार को सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने सेना के वाहन पर फायरिंग की, लेकिन इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमले के वक्त सेना का वाहन गश्ती पर था और आतंकियों ने एक या दो राउंड फायरिंग की।
आतंकी हमला सुंदरबनी इलाके में
आपको बता दें कि सुंदरबनी इलाका पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है और यह क्षेत्र सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। फिलहाल सेना ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है। पुलिस को मौके पर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, और सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
#WATCH राजौरी, जम्मू-कश्मीर: आज सुंदरबनी सेक्टर में सेना के वाहन पर गोलीबारी हुई, जिसके बाद से ही भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है।
(वीडियो वर्तमान समय के अनुसार नहीं हैं) pic.twitter.com/60QII0rmwA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2025
पिछली घटनाएं
इससे पहले 7 फरवरी को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 7 घुसपैठियों को मार गिराया था। यह घटना पुंछ जिले के कृष्णा घाटी इलाके के पास घुसपैठ की कोशिश के दौरान हुई थी। सेना द्वारा किए गए इस ऑपरेशन ने सुरक्षा बलों की तत्परता और आतंकवादियों के खिलाफ उनके दृढ़ संकल्प को एक बार फिर साबित किया।राजौरी में हुए ताजे हमले के बाद से सेना और सुरक्षा बल अलर्ट हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।