Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Hathras Accident : UP में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़, 107 लोगों की मौत, 100 से अधिक भक्त हुए बेहोश,CM योगी ने हादसे पर जताया दुख

BREAKING : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सिकंदराराऊ कस्बे में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। वहीं सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। भगदड़ में महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचलते चले गए। हादसे में 107 लोगों की मौत होने की खबर है। 100 से अधिक भक्त बेहोश हो गये बताया जा रहा है।

घायलों को मेडिकल कॉलेज एटा भेजा गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। सूचना पाकर डीएम और एसपी मौके पुलिस टीम सहित पहुंच गये हैं।

सीएमओ डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हाथरस जनपद क़े सिकंदराराऊ थानाक्षेत्र के फुलरई गांव में चल रहे भोले बाबा क़े सत्संग में भगदड़ मच गई। इस दौरान अनेकों श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों की डेड बॉडी एटा मेडीकल कॉलेज ला गई है।

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

CM योगी ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक प्रकट करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version