Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जीडीपी में तीसरी तिमाही में 8.4 प्रतिशत की वृद्धि

नयी दिल्ली: विनिर्माण और निर्माण गतिविधियों में आयी तेजी के बल पर चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 7.6 प्रतिशत रहने दूसरे अग्रिम अनुमान के साथ ही चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह दर 4.3 प्रतिशत रही थी। केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा आज जारी द्वितीय अग्रिम अनुमान के अनुसार अक्टूबर दिसंबर 2023 तिमाही में जीडीपी के 43.72 लाख करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 40.35 लाख करोड़ रुपये रहा था।

इस तरह से इसमें 8.4 प्रतिशत की बढोतरी हुयी है। इसमें कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी के 7.6 प्रतिशत की गति से बढ़कर 172.90 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 160.7 लाख करोड़ रुपये रहा था और वृद्धि दर 7.0 प्रतिशत रही थी। इसमें कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में निर्माण गतिविधियों में 10.7 प्रतिशत की और विनिर्माण में 8.5 प्रतिशत की तेजी रहने से जीडीपी में 7.6 प्रतिशत की बढोतरी होगी।

Exit mobile version