Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चालू वित्त वर्ष में यूएई से रियायती दर पर 160 टन सोना आयात अधिसूचित

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ मुक्त व्यापार समझौते के तहत सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए खाड़ी देश से रियायती दर पर आभूषण विनिर्माताओं और कारोबारियों द्वारा 160 टन तक सोने के आयात को अधिसूचित किया है। मंगलवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आधिकारिक तौर पर व्यापक आíथक भागीदारी समझौता (सीईपीए) के रूप में दर्ज यह समझौता 1 मई 2022 को लागू हुआ था। इस मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत भारत ने शुल्क दर कोटा (टीआरक्यू) के तहत एक प्रतिशत शुल्क रियायत के साथ यूएई से सालाना 200 टन तक सोना आयात करने पर सहमति जताई हुई है। अधिकारी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में भारत ने 140 टन और वर्ष 2024-25 के लिए 160 टन आयात अधिसूचित किया था।

थिंक-टैंक जीटीआरआई ने जून में कहा था कि यूएई से भारत का स्वर्ण आयात वित्त वर्ष 2022-23 में 3 अरब डॉलर से 147.6 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 7.6 अरब डॉलर हो गया। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक आíथक अनिश्चितताओं के कारण भारत का स्वर्ण आयात अप्रैल-जुलाई 2024-25 के दौरान 4.23 प्रतिशत घटकर 12.64 अरब डॉलर का रह गया। सरकार ने बजट में सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत कर दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का स्वर्ण आयात 30 प्रतिशत बढ़कर 45.54 अरब डॉलर हो गया था। भारत के लिए स्विटजरलैंड सोने के आयात का सबसे बड़ा स्रोत है जिसकी हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत है। देश के कुल आयात में सोने का हिस्सा 5 प्रतिशत से अधिक है।

Exit mobile version