जियो के नेतृत्व में 5जी का धमाल, भारत पहुंचा शीर्ष 15 देशों में

ब्रॉडबैंड स्पीड एंड मेजरमैंट फर्म ऊकला ने भारत में 5जी परफार्मैस और यूजर एक्सपीरियंस को लेकर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत के दूरसंचार उद्योग

चंडीगढ़: ब्रॉडबैंड स्पीड एंड मेजरमैंट फर्म ऊकला ने भारत में 5जी परफार्मैस और यूजर एक्सपीरियंस को लेकर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत के दूरसंचार उद्योग के गतिशील परिदृश्य में रिलायंस जियो 5जी वर्चस्व की दौड़ में सबसे बड़ा बनकर उभरा है। जियो तेजी से तैनाती कर रहा है और बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

दूरसंचार विभाग के अनुसार, 29 फरवरी तक भारत में 4.25 लाख बीटीएस स्थापित किए गए हैं, जिनमें से लगभग 80% रिलायंस जियो के हैं। रिलायंस जियो व भारती एयरटैल ने पूरे भारत में 5जी नैटवर्क के विस्तार में काफी निवेश किया है। जिसके फलस्वरूप भारत में 5जी उपलब्धता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। जो 2023 की पहली तिमाही में 28.1} से बढ़कर 2023 की चौथी तिमाही में 52.0% हो गई है।

शुरू से ही 5जी स्टैंडअलोन नैटवर्क को लागू करने की वजह से अगली पीढ़ी की कनैक्टिविटी के क्षेत्र में रिलायंस जियो को लीडर के रूप में स्थापित किया। जियो की व्यापक 5जी कवरेज इसकी 5जी उपलब्धता दर से स्पष्ट है। 2023 की चौथी तिमाही के दौरान यह अपने प्रतिद्वंद्वी एयरटैल आधे से 100% से भी अधिक रही है।

- विज्ञापन -

Latest News