Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान में United Ekta ग्रुप का एक अनोखा योगदान

नई दिल्ली: यूनाइटेड एकता ग्रुप जो 70 साल पुराने यूनाइटेड एकता ग्रुप का प्रमुख किचनवेयर ब्रांड है, गर्व से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का समर्थन करता है। यह योजना 2015 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य महिला छात्रों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

इस पहल के तहत यूनाइटेड एकता ने चुनिंदा प्रैशर कुकर के साथ एक ज्योमैट्री बक्स मफुत देने का फैसला किया है, ताकि लड़कियों की शिक्षा और सशक्तिकरण पर जागरूकता बढ़ाई जा सके। कंपनी के जनरल मैनेजर पराग टंडन ने कहा कि हम शिक्षा और लिंग समानता के महत्व में विश्वास करते हैं। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का समर्थन करके, हम समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने और लड़कियों के कल्याण को बढ़ाने में योगदान देना चाहते हैं। यह हमारा छोटा सा योगदान है।

Exit mobile version