Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Thermax की एक इकाई को पांच जैव-CNG संयंत्र स्थापित करने का मिला ठेका

 

नई दिल्ली:थर्मैक्स की इकाई को देश भर में पांच जैव-सीएनजी संयंत्र स्थापित करने के लिए एक प्रमुख ऊर्जा समूह से 500 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, ये संयंत्र राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे।

यह घोषणा पुणे में मंगलवार से शुरू हुए चार दिवसीय ‘थर्मैक्स फेस्ट’ में की गई। बयान में कहा गया, कंपनी की एक अनुषंगी कंपनी को भारत में पांच जैव-सीएनजी संयंत्र स्थापित करने के लिए एक अग्रणी ऊर्जा समूह से 500 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है। ऊर्जा समूह से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की गई।

इस बीच ‘थर्मैक्स फेस्ट’ पर कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष भंडारी ने एक बयान में कहा, ‘‘थर्मैक्स फेस्ट एक संगम है। यह ऐसी प्रौद्योगिकियों और अत्याधुनिक समाधानों को पेश करता है जो उद्योगों को उनकी जलवायु प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में मदद कर सकते हैं।

 

Exit mobile version