Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Stainless Steel Exhibition में करीब 8,000 प्रतिभागी करेंगे शिरकत

नई दिल्लीः इस्पात मंत्रालय के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले पहली इंडिया स्टेनलेस-स्टील प्रदर्शनी 2023 में लगभग 8,000 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है इंडियन स्टेनलेस स्टील डेवलपमेंट एसोसिएशन (आईएसएसडीए) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह तीन-दिवसीय कार्यक्रम बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू होगा। इसमें स्टेनलेस स्टील उद्योग से संबंधित करीब 8,000 पेशेवर शामिल होंगे।

स्टेलनेस स्टील उद्योग की संस्था ने कहा कि एक्सपो में स्टेनलेस स्टील क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण लागत सामग्री, प्रसंस्करण मशीनरी, तैयार उत्पादों और जरूरी मध्यवर्ती प्रसंस्करण तकनीकों से संबंधित मुद्दे उठाए जाएंगे। केंद्रीय इस्पात एवं नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि होंगे।

आईएसएसडीए के अध्यक्ष राजमणि कृष्णमूर्ति ने कहा कि पहली बार आयोजित होने वाली यह प्रदर्शनी स्टेनलेस स्टील उद्योग को जुड़ने, सहयोग करने और व्यापार करने का अवसर प्रदान करेगी। बयान के मुताबिक, इस प्रदर्शनी का आयोजन वाणिज्य मंत्रालय, भारतीय मानक ब्यूरो, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, नीति आयोग, इन्वेस्ट इंडिया, रेल मंत्रलय और वल्र्ड स्टेनलेस स्टील के सहयोग से किया जा रहा है।

Exit mobile version