Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी रिलायंस रिटेल में करेगी 4,967 करोड़ का निवेश

मुंबई: रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने शुक्रवार को घोषणा की कि अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी आरआरवीएल में 4,966.80 करोड़ का निवेश करेगी। एडीआईए इस पूंजी से आरआरवीएल में 0.59 प्रतिशत शेयर प्राप्त करेगी। कंपनी ने कहा है कि इस निवेश के लिए आरआरवीएल का मूल्यांकन शेयर के हिसाब से 8.381 लाख करोड़ रुपये किया गया है। इससे यह देश में शेयर मूल्य के हिसाब से शीर्ष चार कंपनियों में से एक बन गयी है। एडीआईए इस पूंजी से आरआरवीएल में 0.59 प्रतिशत शेयर प्राप्त करेगी ।

आरआरवीएल किराना, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और जीवन शैली में 18,500 से अधिक स्टोर और डिजिटल वाणिज्य प्लेटफार्मों के एकीकृत ओमनी-चैनल नेटवर्क के साथ 26.7 ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स के निदेशक ईशा मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में एक निवेशक के रुप में एडीआईए के निरंतर समर्थन से हमउनके साथ अपने संबंधों को और गहरा करने में प्रसन्न हैं।’’ एडीआईए के निजी इक्विटी विभाग के कार्यकारी निदेशक हमाद शाहवान अल्धाहेरी ने कहा, ‘‘रिलायंस रिटेल ने एक ऐसे बाजार में मजबूत विकास और अनुकूलन क्षमता का प्रदर्शन किया है जो अभूतपूर्व गति से विकसित हो रहा है। यह निवेश हमारी पोर्टफोलियो कंपनियों को समर्थन देने की हमारी रणनीति के अनुरुप है जो अपने-अपने अंतिम बाजारों में बदलाव ला रही हैं।’’

Exit mobile version