Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Adani Energy Solutions की इकाई UAE की कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम का गठन करेगी

नई दिल्ली: अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की इकाई अडाणी ट्रांसमिशन स्टेप-फोर (एटीएसएफएल) भारत और विदेशों में स्मार्ट मीटंरिग परियोजनाओं को लागू करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित एस्यासॉफ्ट होल्डिंग्स (ईएचएल) के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाएगी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी।

कंपनी के निदेशक मंडल में समान भागीदारी के साथ प्रस्तावित संयुक्त उद्यम में एटीएसएफएल और ईएचएल की क्रमश 49 प्रतिशत और 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। सूचना में कहा गया है कि अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एटीएफएसएल के माध्यम से भारत और वैश्विक स्तर पर स्मार्ट मीटंरिग परियोजनाओं को लागू करने के लिए ईएचएल के साथ 49:51 अनुपात में संयुक्त उद्यम के गठन को 26 दिसंबर, 2023 को एक पक्का समझौता किया है।

Exit mobile version