विज्ञापन

अडाणी ग्रीन एनर्जी के नामित निदेशक अहलेम फ्रिगा-नोय ने इस्तीफा दिया

नयी दिल्ली: अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के निदेशक मंडल में ‘टोटलएनर्जीज’ का प्रतिनिधित्व करने वाले नामित निदेशक अहलेम फ्रिगा-नोय ने इस्तीफा दे दिया है।अडाणी ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि टोटलएनर्जीज ने अहलेम फ्रिगा-नोय के स्थान पर एक नया निदेशक नामित किया है।इसमें कहा गया है, ‘‘कंपनी के निदेशक.

नयी दिल्ली: अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के निदेशक मंडल में ‘टोटलएनर्जीज’ का प्रतिनिधित्व करने वाले नामित निदेशक अहलेम फ्रिगा-नोय ने इस्तीफा दे दिया है।अडाणी ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि टोटलएनर्जीज ने अहलेम फ्रिगा-नोय के स्थान पर एक नया निदेशक नामित किया है।इसमें कहा गया है, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल में अहलेम फ्रिगा-नोय नामित निदेशक (टोटलएनर्जीज का प्रतिनिधित्व करने वाले) ने 23 अक्टूबर, 2023 से अपना इस्तीफा सौंप दिया है। टोटल एनर्जीज ने अहलेम फ्रिगा-नोय के स्थान पर एक नया निदेशक नामित किया है।’’ सितंबर में, अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और टोटल एनर्जीज ने 1,050 मेगावाट पोर्टफोलियो के साथ एक नया संयुक्त उद्यम बनाने के लिए एक बाध्यकारी समझौता किया। इसमें दोनों की हिस्सेदारी बराबर-बराबर है।

Latest News